Coronavirus Live Updates: देश में मरने वाले की संख्या 603, कुल केस 18 हजार के पार, 3259 लोग ठीक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2020 17:49 IST2020-04-21T17:41:19+5:302020-04-21T17:49:52+5:30

दिल्ली में 1603 सक्रिय मामले हैं, कल 1397 सैंपल लिए गए थे इसमें से केवल 78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में लगातार मामला बढ़ रहा है।

Coronavirus 603 deaths country total cases exceeded 18 thousand 3259 people fine | Coronavirus Live Updates: देश में मरने वाले की संख्या 603, कुल केस 18 हजार के पार, 3259 लोग ठीक

4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। (file photo)

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15122 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,259 लोग स्वस्थ हो गए हैं।अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार तक संक्रमण 603 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18985 पर पहुंच गई है।

भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18985 हो गई, इसमें 15122 सक्रिय मामले हैं। 3260 मरीज ठीक हो चुके हैं और 603 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15122 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3,259 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के साथ मंगलवार तक देश मेंइस वायरस से संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 603 और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,985 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15,122 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 3,259 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है।

कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। संक्रमण के बाद स्वस्थ हुये लोगों का प्रतिशत 17 के स्तर को पार कर गया है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटों में 44 लोगों की मौत हुई और इस अवधि में संक्रमण के 1,329 नये मामले सामने आये हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से मरने वाले लोगों में 11 राजस्थान में, 10 गुजरात में, नौ महाराष्ट्र में, तीन उत्तर प्रदेश में और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु में दो-दो तथा कर्नाटक में एक मरीज की मौत हुई है।

अब तक हुयी कुल 603 मौतों में सबसे अधिक 232 महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 77, मध्य प्रदेश में 76, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 20, कर्नाटक एवं तमिलनाडु में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 12, जम्मू-कश्मीर में पांच और केरल तथा हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की मौत होने के अलावा मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है। हालांकि राज्यों की सूची के मुताबिक ‘पीटीआई-भाषा’ की गणना के अनुसार मंगलवार शाम 6:50 बजे तक 605 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई।

मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र सरकार के आंकड़ों में तकनीकी आधार पर अंतर होने की बात कही है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सर्वाधिक 4,669 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली से 2,081, गुजरात से 2,066, राजस्थान में 1,576, मध्य प्रदेश में 1,540 और तमिलनाडु में 1,520 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,294, तेलंगाना में 919 और आंध्र प्रदेश में 757 है। कर्नाटक में 415, केरल में 408 मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 392, जम्मू-कश्मीर में 368, हरियाणा में 254 और पंजाब में 245 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 जबकि ओडिशा में 74 मामले हैं। उत्तराखंड और झारखंड में 46-46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 39, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं।

केंद्र शासित क्षेत्रों चंडीगढ़ में कोविड-19 के 26, लद्दाख में 18 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 16 मामले हैं। मेघालय में 11 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं। वहीं, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़े आईसीएमआर के साथ मिलान कर सामने रखे गए हैं।” 

4,49,810 सैंपलों का अब तक टेस्ट किया जा चुका है। कल 35,852 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिनमें से 29,776 नमूनों का टेस्ट 201 ICMR नेटवर्क लैब में और बाकी 6,076 सैंपलों का टेस्ट 86 निजी प्रयोगशालाओं में किया गया।

राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं जिसके चलते ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी।

Web Title: Coronavirus 603 deaths country total cases exceeded 18 thousand 3259 people fine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे