MP Ki Taja Khabar: इंदौर में 24 घंटे में मिले 59 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2700 के पार

By भाषा | Published: May 21, 2020 11:52 AM2020-05-21T11:52:46+5:302020-05-21T11:52:46+5:30

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,774 पर पहुंच गयी है। साथ ही जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 107 पर पहुंच गयी है।

Coronavirus 59 new cases found in 24 hours in Indore, number of covid-19 infected increased to 2774 | MP Ki Taja Khabar: इंदौर में 24 घंटे में मिले 59 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2700 के पार

इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर में 24 घंटे में आए कोरोना संक्रमण के 59 नए मामलेअब तक 107 लोगों की मौत, इंदौर में 24 मार्च से शुरू हुआ था कोरोना का प्रकोप

इंदौर: देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 59 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,715 से बढ़कर 2,774 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये दो पुरुषों की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। इनमें से एक पुरुष की आयु 62 वर्ष और दूसरे की आयु 57 वर्ष थी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 107 पर पहुंच गयी है।

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज मधुमेह से पहले ही जूझ रहे थे। प्रदेश में बृहस्पतिवार सुबह तक इस महामारी के कुल 5,735 मरीज मिल चुके हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें से करीब 48.5 फीसद मरीज अकेले इंदौर जिले में मिले हैं। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई थी, जब चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

Web Title: Coronavirus 59 new cases found in 24 hours in Indore, number of covid-19 infected increased to 2774

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे