Coronavirus: धारावी में आज कोरोना के 57 नये मामलों पुष्टि, यहां कुल संक्रमितों की संख्या हुई 916

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2020 20:43 IST2020-05-11T20:31:37+5:302020-05-11T20:43:29+5:30

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: 57 new corona cases confirmed in Dharavi today, total number of infected here 916 | Coronavirus: धारावी में आज कोरोना के 57 नये मामलों पुष्टि, यहां कुल संक्रमितों की संख्या हुई 916

Coronavirus: धारावी में आज कोरोना के 57 नये मामलों पुष्टि, यहां कुल संक्रमितों की संख्या हुई 916

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है।

मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार को कोविड-19 के 57 नये मामले सामने आए जिसके बाद इस झुग्गी-बस्ती में कुल रोगियों की संख्या 916 हो गयी है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘90-फुट रोड, अबू बकर चाल, धारावी क्रॉस रोड, पीवी चाल, धोबी घाट, गौतम चाल, मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर, कुट्टीवाड़ी और कुछ अन्य इलाकों में नये मामले आए हैं।’’

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि नासिक जिले के मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में पांच-पांच, धुले में दो, धुले (ग्रामीण), पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसाई-विरार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा, ''मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी आज मिली है। यहां मध्य प्रदेश के एक निवासी की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है।''

Web Title: Coronavirus: 57 new corona cases confirmed in Dharavi today, total number of infected here 916

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे