जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित पाए पांच डॉक्टर, जानें कैसे प्रदेश के हालात?

By रामदीप मिश्रा | Published: May 18, 2020 02:09 PM2020-05-18T14:09:20+5:302020-05-18T14:14:46+5:30

श्रीनगर में चेस्ट डिजीज हॉस्पिटल के प्रमुख नावेद शाह ने बताया है कि सोमवार को 5 डॉक्टरों COVID-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार डॉक्टर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे थे।

coronavirus: 5 doctors have tested positive for COVID 19 today in jammu kashmir | जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित पाए पांच डॉक्टर, जानें कैसे प्रदेश के हालात?

जम्मू-कश्मीर पांच डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights जम्मू-कश्मीर में पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अबतक जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,183 मामले सामने आए हैं।

श्रीनगरः कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में चौथी बार लगे लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर भी इस वायरस के चपेट में लगातार आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पांच डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी अस्पताल की ओर से दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में चेस्ट डिजीज हॉस्पिटल के प्रमुख नावेद शाह ने बताया है कि सोमवार को 5 डॉक्टरों COVID-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार डॉक्टर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि चारों डॉक्टर इसी मरीज के चलते कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

इधर, जम्मू-कश्मीर में रविवार को 14 पुलिसकर्मियों सहित 62 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,183 हो गई थी। सामने आए 62 नये मामलों में 16 जम्मू संभाग के और 46 कश्मीर घाटी के थे। 


अबतक जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,183 मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। संक्रमित 1183 मामलों में 1,035 कश्मीर से और 148 जम्मू क्षेत्र से हैं। 575 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 509 लोगों का कश्मीर में एवं 86 लोगों का जम्मू में इलाज चल रहा है।

आपको बता दें, देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या सोमवार को 3,029 हो गई और संक्रमण के कुल मामले 96,169 पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए। देश में 56,316 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 36,823 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। अब तक 38.29 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

Web Title: coronavirus: 5 doctors have tested positive for COVID 19 today in jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे