Coronavirus: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक इस क्षेत्र में 89 केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2020 20:00 IST2020-04-23T19:55:30+5:302020-04-23T20:00:01+5:30

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,700 हो गई है, इसमें 16,689 सक्रिय मामले, 4,325 ठीक हो चुके मामले और 686 मौतें शामिल हैं।

Coronavirus 46 people same street Jahangirpuri area of ​​Delhi are corona positive so far 89 cases in this area | Coronavirus: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक इस क्षेत्र में 89 केस

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। (file photo)

Highlightsउपराज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को दिल्ली पुलिस के संक्रमित कर्मियों के इलाज के लिए एक विशेष कोविड-19 उपचार केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया।जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में एक ASI की पत्नी समेत कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके के H ब्लॉक की तीन गलियों से कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए हैं। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

एच ब्लॉक की तीन गलियों को 14 अप्रैल को पहले ही सील कर दिया गया था। पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारनटीन सेंटर ले जाया गया है। जहांगीरपुरी में यह तीसरा बड़ा कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को दिल्ली पुलिस के संक्रमित कर्मियों के इलाज के लिए एक विशेष कोविड-19 उपचार केंद्र तैयार करने का निर्देश दिया। यह कदम ऐसे वक्त उठाया गया है, जब शहर में कोरोना वायरस से अब तक 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे। दूसरा जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में एक ASI की पत्नी समेत कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक सिर्फ जहांगीरपुरी के अलग-अलग इलाकों से 89 केस सामने आ चुके हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है। अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं। 

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए एक विशेष जांच केंद्र भी तैयार करने तथा कोविड-19 की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निजी सुरक्षा उपकरण भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है ।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों के लिए शाहदरा थाने में एक विशेष कोविड-19 जांच केंद्र बनाने की योजना है लेकिन इस संबंध में अभी फैसला नहीं हुआ है । ’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में करीब 82,000 कर्मी हैं । बुधवार को पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल से जुड़े एक हेड कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने पर 71 कर्मियों को पृथकवास में भेजने का फैसला किया गया । उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी ।

 

 

Web Title: Coronavirus 46 people same street Jahangirpuri area of ​​Delhi are corona positive so far 89 cases in this area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे