Coronavirus Cases: गुवाहाटी में चार नए मामले, सभी दिल्ली में तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, असम में टोटल केस बढ़कर 5

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2020 15:27 IST2020-04-01T15:14:13+5:302020-04-01T15:27:50+5:30

गुवाहाटी में बुधवार को चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी पांचों रोगियों ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तब्लीगी जमात के इज्तिमे में शिरकत की थी।

Coronavirus 4 new Covid-19 positive cases reported Assam Guwahati all occurred Tabligi Jamaat Delhi | Coronavirus Cases: गुवाहाटी में चार नए मामले, सभी दिल्ली में तबलीगी जमात में हुए थे शामिल, असम में टोटल केस बढ़कर 5

गुवाहाटी में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। (file photo)

Highlightsजोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ और लोग भी इससे संक्रमित पाए गए हैं।उनकी पुष्टि होने के बाद ही हम इसकी घोषणा कर सकते हैं।

गुवाहाटीः गुवाहाटी में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। असम में संक्रमितों की तादाद बढ़कर पांच हो गई। सभी ने दिल्ली में तबलीगी जमात के इज्तिमे में हिस्सा लिया था।

असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार को चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी पांचों रोगियों ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तब्लीगी जमात के इज्तिमे में शिरकत की थी।

उन्होंने कहा, ''असम में आज शाम तक कोरोना वायरस के मामले और बढ़ने की आशंका है क्योंकि जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ और लोग भी इससे संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उनकी पुष्टि होने के बाद ही हम इसकी घोषणा कर सकते हैं।''

असम के सिलचर में मंगलवार को 52 साल के एक व्यक्ति के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जो राज्य में इस बीमारी का पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वसरमा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति का सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। इस मरीज की विदेश यात्रा और अन्य जानकारियों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने ट्विटर पर जवाब दिया कि सभी बातों का पता लगाया जा रहा है। 

ओडिशा ने निजामुद्दीन मरकज से लौटे व्यक्ति को पृथक केन्द्र भेजा

ओडिशा सरकार ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में हिस्सा लेकर लौटे और एक व्यक्ति की पहचान कर उसे पृथक केन्द्र में भेज दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निजामुद्दीन से लौटा यह चौथा व्यक्ति है।

केन्द्रपाड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि व्यक्ति को मंगलवार को उसके घर से लेकर अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है क्योंकि उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका बहुत ज्यादा है। उसके परिवार के सदस्यों को घर में ही पृथक रखा गया है।

वर्मा ने कहा, ‘‘हम उसके रक्त के नमूने को कोविड-19 की जांच के लिए भेजेंगे। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो हम उससे मिलने वालों का पता लगाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता करने में जुटी है कि जिले से कौन-कौन निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होने गया था। ओडिशा ने अभी तक निजामुद्दीन मरकज की जमात में भाग लेकर लौटे चार लोगों को एहतियात के तौर पर पृथक रखा है।

Web Title: Coronavirus 4 new Covid-19 positive cases reported Assam Guwahati all occurred Tabligi Jamaat Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे