Coronavirus: असम में 4-5 साल की बच्ची पाई गई कोरोना संक्रमित, ICMR की लैब में दोबारा जांच के लिए भेजा गया सैंपल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 22, 2020 00:00 IST2020-03-21T23:14:15+5:302020-03-22T00:00:44+5:30
असम में एक चार-पांच साल के बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बच्चे की जांच असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
असम में एक चार-पांच साल के बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। बच्ची की जांच असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई। जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराती ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बच्चे के सैंपल की दोबारा जांच के लिए उसे लाहोवाल स्थित आईसीएमआर की लैब में भेजा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि लड़की और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि परिवार 19 मार्च को जोरहाट आया था और 20 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने दौरे के दौरान लड़की में लक्षण देखे और उसे अस्पताल लाया गया
A 4-5-year-old child has been tested positive of #Coronavirus at Jorhat Medical College and Hospital lab in #Assam. We have sent the sample to ICMR laboratory in Lahowal for recheck. The result is expected tomorrow afternoon: Jorhat Deputy Commissioner Roshni Aparanji Korati.
— ANI (@ANI) March 21, 2020
इसी के साथ खबर यह भी है कि मेघालय में प्रवेश कर रहे लोगों से कहा गया है कि वे कोविड-19 मॉनिटिरिंग सिंस्टम में जरूरी पंजीकरण करके ही राज्य में घुसें।
Govt of Meghalaya: All people entering the state are required to mandatorily register on the COVID-19 Monitoring System, in addition to undergoing health screening as required by authorities. pic.twitter.com/zQNMvbLbqp
— ANI (@ANI) March 21, 2020
(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)