Coronavirus: असम में 4-5 साल की बच्ची पाई गई कोरोना संक्रमित, ICMR की लैब में दोबारा जांच के लिए भेजा गया सैंपल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 22, 2020 00:00 IST2020-03-21T23:14:15+5:302020-03-22T00:00:44+5:30

असम में एक चार-पांच साल के बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बच्चे की जांच असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई।

Coronavirus: 4-5-year-old child has been tested positive of COVID-19 in Assam | Coronavirus: असम में 4-5 साल की बच्ची पाई गई कोरोना संक्रमित, ICMR की लैब में दोबारा जांच के लिए भेजा गया सैंपल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअसम में एक चार-पांच साल के बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। बच्ची की जांच असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई।जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराती ने बताया कि बच्चे के सैंपल की दोबारा जांच के लिए उसे लाहोवाल स्थित आईसीएमआर की लैब में भेजा गया है।  

असम में एक चार-पांच साल के बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। बच्ची की जांच असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज में हुई। जोरहाट की उपायुक्त रोशनी अपरांजी कोराती ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बच्चे के सैंपल की दोबारा जांच के लिए उसे लाहोवाल स्थित आईसीएमआर की लैब में भेजा गया है।  

उपायुक्त ने बताया कि लड़की और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि परिवार 19 मार्च को जोरहाट आया था और 20 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने दौरे के दौरान लड़की में लक्षण देखे और उसे अस्पताल लाया गया

इसी के साथ खबर यह भी है कि मेघालय में प्रवेश कर रहे लोगों से कहा गया है कि वे कोविड-19 मॉनिटिरिंग सिंस्टम में जरूरी पंजीकरण करके ही राज्य में घुसें। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus: 4-5-year-old child has been tested positive of COVID-19 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे