Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 325 की मौत

By विनीत कुमार | Updated: June 15, 2020 09:49 IST2020-06-15T09:30:55+5:302020-06-15T09:49:01+5:30

Coronavirus Update In India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 325 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 169797 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus 325 deaths and 11,502 new Covid 19 cases reported in last 24 hours india | Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 325 की मौत

भारत में कोरोना से 9520 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की मौत, 11,502 नए मामले सामने आएदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 32 हजार से अधिक हो गई है, एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी अब 9520 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है जबकि 169798 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 51.07 प्रतिशत है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है जबति 11502 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच के हैं। वहीं आईसीएमआर ने बताया है कि देश में 15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल की जांच की गई। पिछले 24 घंट में 1,15,519 सैंपल की जांच हुई है।


बता दें कि महाराष्ट्र में देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। यहां रविवार को कोविड-19 के 3,390 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 120 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में राज्य में अब तक 1,07,958 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 3,950 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 

देश की राजधानी दिल्ली की स्थिति भी डराने वाली है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

इन सबके बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक की। साथ ही ये फैसला लिया गया कि दो दिनों में राजधानी में जांच दो गुना बढ़ाया जाएगा।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus 325 deaths and 11,502 new Covid 19 cases reported in last 24 hours india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे