Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3000 केस आए सामने, अबतक 2175 मौतें

By अनुराग आनंद | Updated: June 21, 2020 20:39 IST2020-06-21T20:25:04+5:302020-06-21T20:39:29+5:30

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार हो गई है। इस बीमारी से अब तक 13254 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: 3000 cases of corona infection in Delhi, 2175 deaths so far | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3000 केस आए सामने, अबतक 2175 मौतें

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में आज (रविवार) 1719 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है।इस तरह अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33013 हो गई है।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने बताया कि 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार हो रहा है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के  आज (रविवार) को 3000 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले करीब 59746 हो गए हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2175 हो गई है। दिल्ली में आज कोरोना के 63 मरीजों की मौत हुई है। 

इसके साथ ही मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज (रविवार) 1719 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। इस तरह अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33013 हो गई है। दिल्ली में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कुल 24558 मामले एक्टिव हैं। 

 देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले- 

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार हो गई है। इस बीमारी से अब तक 13254 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ 227756 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 169451 है।

देश में महाराष्ट्र, दिल्ली और चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए थे। रविवार को भले ही शनिवार से कम मामले सामने आए हों लेकिन फिर भी 3000 संक्रमण के मामले कम नहीं हैं।

इसके साथ ही रविवार को दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 24558 हो गई है। जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए हैं।

CoronaVirus News : ठाणे जिल्ह्यात २७ कोरोना ...

सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार हो रहा है। जैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था। हालांकि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोविड-19 मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें कल तक जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने बताया कि 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी और उनकी हालत अब स्थिर है। 

Web Title: Coronavirus: 3000 cases of corona infection in Delhi, 2175 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे