Coronavirus Live Updates: धारावी में आज 30 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 168, मरने वाले की संख्या 11, महाराष्ट्र में 4483 केस

By भाषा | Published: April 20, 2020 08:01 PM2020-04-20T20:01:39+5:302020-04-20T20:01:39+5:30

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में लगातार मामला बढ़ रहा है। अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 168 हो गई है।

Coronavirus 30 new cases Dharavi today, total number increased to 168 number of deaths 11 4483 cases in Maharashtra | Coronavirus Live Updates: धारावी में आज 30 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 168, मरने वाले की संख्या 11, महाराष्ट्र में 4483 केस

प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। (file photo))

Highlightsबृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं। मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।

मुंबईः  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है।

यह जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी। कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं। इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 283 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4483 तक पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में 187 नए मामले सामने आए।

टोपे ने ट्वीट किया, '' महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 283 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,483 हो गई। इसमें वसई-विरार (मुंबई के बाहरी क्षेत्र) के 22 मामलों के बाद मुंबई के सबसे अधिक 187 मामले शामिल हैं।'' सोमवार को जिन अन्य इलाकों में संक्रमण के नए मामले सामने आए, उनमें कल्याण और डोंबिवली में 16, ठाणे में 21, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड में नौ-नौ, पनवेल में छह, मीरा भायंदर में सात, रायगढ़ में दो जबकि सतारा, भिवंडी, नागपुर और सोलापुर में एक-एक मामला सामने आया। 

Web Title: Coronavirus 30 new cases Dharavi today, total number increased to 168 number of deaths 11 4483 cases in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे