Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि, एक ही दिन में सामने आए नौ नए मरीज

By भाषा | Published: March 27, 2020 10:11 PM2020-03-27T22:11:51+5:302020-03-27T22:15:51+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में एक ही दिन में नौ नए मरीज सामने आए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी। देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है

Coronavirus: 3 new cases confirmed in Tamil Nadu, nine new patients appeared in a single day | Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि, एक ही दिन में सामने आए नौ नए मरीज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है।इसी के साथ राज्य में एक ही दिन में नौ नए मरीज सामने आए हैं।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में एक ही दिन में नौ नए मरीज सामने आए हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी। देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के बारे में शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। राजभवन ने यह जानकारी दी।

राजभवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इसमें कहा गया है कि कोविंद और नायडू ने तमिलनाडु की संपूर्ण स्थिति, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने लिये किये जा रहे उपायों के बारे में राज्यपाल के साथ चर्चा की।

 

Web Title: Coronavirus: 3 new cases confirmed in Tamil Nadu, nine new patients appeared in a single day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे