Coronavirus: आज महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक कोरोना संक्रमण के 283 मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4483

By अनुराग आनंद | Updated: April 20, 2020 18:39 IST2020-04-20T18:39:39+5:302020-04-20T18:39:39+5:30

Coronavirus: 283 cases of corona infection were reported in Maharashtra till 11 am today, the total number of infected in the state was 4483. | Coronavirus: आज महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक कोरोना संक्रमण के 283 मामले आए सामने, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 4483

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सोमवार सुबह 11 बजे तक कोरोना संक्रमण के 283 मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ मुंबई शहर में कोरोना संक्रमण के 187 मामले सोमवार सुबह 11 बजे तक सामने आए हैं। इस तरह महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4483 हो गई है। यह आंकड़ा केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय वेबासाइट पर महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 4203 से ज्यादा इसलिए है क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट कुछ घंटे के अंतराल पर अपडेट होती है। ऐसे में राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े को अपडेट जानकारी के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है। 

बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे। 

बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया, ‘‘ कुल 171 नमूनों में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर में अभी तक कोई लक्षण नहीं है। खाबले ने बताया सभी संक्रमितों को पृथकवास में रखा जाएगा और इसके लिए उचित स्थान की तलाश करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। 

गौलतलब है कि रविवार तक मुंबई में रिकॉर्ड 2,724 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 132 की मौत हो चुकी है। 

कोरोना वायरसः अहमदाबाद में अबतक 24 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात में अहमदाबाद पुलिस के 24 कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 200 अन्य को एहतियाती उपाय के तहत पृथकवास में भेज दिया गया है। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष में पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने सोमवार को दी। 

अधिकारियों ने बताया कि खादिया का एक निरीक्षक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और इसके बाद स्थानीय पुलिस के 15 कर्मियों को घर में पृथकवास में भेजा गया है। खादिया पुराने शहर का हिस्सा है जहां 21 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा है। इलाके से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं जिनमें जमालपुर-खादिया के विधायक और उनके रिश्तेदार तथा पड़ोसी भी शामिल हैं। 

Web Title: Coronavirus: 283 cases of corona infection were reported in Maharashtra till 11 am today, the total number of infected in the state was 4483.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे