Coronavirus: हरियाणा में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 287

By भाषा | Updated: April 25, 2020 21:45 IST2020-04-25T21:45:52+5:302020-04-25T21:45:52+5:30

हरियाणा में कोविड-19 के कुल 287 मामलों में 24 विदेशी नागरिक हैं जो इटली, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया से हैं।

Coronavirus: 12 new cases of infection were reported in Haryana, 287 people infected in the state | Coronavirus: हरियाणा में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 287

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में वर्तमान में कोरोना वायरस के 93 मामले हैं।हरियाणा में उपचार के बाद 191 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण से तीन की मौत हो चुकी है।

चंडीगढ़:  हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 287 हो गयी है । राज्य स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोनीपत में संक्रमण के सबसे अधिक छह मामले सामने आये हैं, इसके बाद गुरुग्राम में चार मामले और अंबाला तथा पानीपत में एक-एक मामला सामने आया है।

आकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के कुल 287 मामलों में 24 विदेशी नागरिक हैं जो इटली, श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया से हैं। कुल मामलों में 64 लोग देश के अन्य राज्यों के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में वर्तमान में कोरोना वायरस के 93 मामले हैं। उपचार के बाद 191 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि संक्रमण से तीन की मौत हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में नूंह (57), गुरुग्राम (51), फरीदाबाद (43), पलवल (34), सोनीपत (19) और पंचकूला (18) हैं। राज्य में संक्रमण के लिए अब तक 20,270 नमूनों की जांच हुई है। इसमें से 17,787 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई जबकि 2,196 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। 

Web Title: Coronavirus: 12 new cases of infection were reported in Haryana, 287 people infected in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे