Coronavirus: दिल्ली में CRPF के 12 और जवान हुए कोरोना से संक्रमित, कुल संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या हुई 47

By अनुराग आनंद | Published: April 28, 2020 08:44 PM2020-04-28T20:44:13+5:302020-04-28T20:44:13+5:30

आज सीआरपीएफ न बताया, "CRPF के एक जवान, जिनको पिछले सप्ताह  कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन हो गया है।"

Coronavirus: 12 more CRPF jawans in Delhi infected with corona, total number of CRPF jawans infected 47 | Coronavirus: दिल्ली में CRPF के 12 और जवान हुए कोरोना से संक्रमित, कुल संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या हुई 47

Crpf ( स्टोरी के लिए सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शहीद होने वाले जवान को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ जवान अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इस बीच आज दिल्ली में CRPF के 12 और जवान COVID-19 के शिकार हो गए। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली के 12 सीआरपीएफ जवानों में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक कुल संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या 47 हो गई है। इनमें से एक जवान की आज दिल्ली में मौत हो गई है।

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक 55 वर्षीय जवान की मौत हो गई है। जवान की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की सेवा और आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

अमित शाह ने ट्वीट किया, "कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सीआरपीएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूं। वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े। देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था। देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।"

सीआरपीएफ ने जानकारी देते हुए बताया, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान, जिनको पिछले सप्ताह  कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया था और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन हो गया है।"

Web Title: Coronavirus: 12 more CRPF jawans in Delhi infected with corona, total number of CRPF jawans infected 47

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे