कोरोना वायरस अपडेट: भारत में कोविड-19 केसों की संख्या 20000 पार, 652 मौतें, गुजरात में केस बढ़े

By निखिल वर्मा | Published: April 22, 2020 06:15 PM2020-04-22T18:15:10+5:302020-04-22T18:21:20+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,221 मामले महाराष्ट्र में, 2272 मामले गुजरात में, 2,156 मामले दिल्ली में, 1801 मामले राजस्थान में, 1,596 मामले तमिलनाडु में और 1,592 मामले मध्य प्रदेश में हैं।

Corona virus update: Kovid-19 cases in India cross 20000, 652 deaths, cases increase in Gujarat | कोरोना वायरस अपडेट: भारत में कोविड-19 केसों की संख्या 20000 पार, 652 मौतें, गुजरात में केस बढ़े

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले और 49 लोगों की मौतः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयहिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गई और संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 15859 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,959 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 49 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के कारण देश में कुल 640 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 90 लोगों की मौत गुजरात में, 80 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 22 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 21 मौत हुई है।

गुजरात में तेजी से बढ़े मामले

गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा हैं तथा कुल 38,059 लोगों की जांच की गई है।

Web Title: Corona virus update: Kovid-19 cases in India cross 20000, 652 deaths, cases increase in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे