कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: February 23, 2021 14:55 IST2021-02-23T14:55:26+5:302021-02-23T14:55:26+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 23 फरवरी मंगलवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं-

दि10 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 10,584 नए मामले सामने आए, 78 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,584 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,16,434 हो गई है। इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वि2 वायरस अमेरिका मृतक

कोरोना वायरस: अमेरिका में संक्रमण के कारण पांच लाख लोगों की मौत

बाल्टीमोर (अमेरिका), अमेरिका में कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों की संख्या पांच लाख हो गई है। यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और कोरियाई युद्ध के दौरान मारे गए लोगों की कुल संख्या के बराबर है।

प्रादे27 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे31 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, दो लोगों की मौत

पुडुचेरी, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,628 हो गई।

प्रादे6 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,015 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे41 वायरस पश्चिम रेलवे

यात्री ट्रेनों पर कोविड-19 की मार से पश्चिम रेलवे को 5,000 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान : महाप्रबंधक

इंदौर (मध्यप्रदेश), कोविड-19 संकट के मद्देनजर यात्री ट्रेनों के परिचालन में कटौती और इनमें क्षमता से कम लोगों के सफर करने के कारण पश्चिम रेलवे को सालाना करीब 5,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। रेलवे के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे