कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: February 8, 2021 02:31 PM2021-02-08T14:31:51+5:302021-02-08T14:31:51+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, आठ फरवरी सोमवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

संसद32 अभिभाषण मोदी लीड वायरस रास

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को लेकर जताई गई आशंकाओं को भारत ने निर्मूल साबित किया: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की गई केंद्र सरकार की आलोचनाओं का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि भारत ने इससे जुड़ी तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित किया है।

संसद2 मुद्दे रास

राज्यसभा में उठा कोविड टीकाकरण संबंधी ऐप के अटकने का मुद्दा

नयी दिल्ली, राज्यसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए बनाए गए ऐप कोविन के बीच में ही अटकने का मुद्दा उठाया और इसे दुरुस्त करने की मांग की।

वि4 द अफ्रीका टीका

दक्षिण अफ्रीका ने एस्ट्राजेनेका टीका देने पर अस्थायी रूप से रोक लगाई

जोहानिसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका देने पर रोक लगा दी है। यह निर्णय एक नैदानिक परीक्षण के नतीजे आने के बाद लिया गया जिसमें पाया गया कि टीका कोरोना वायरस के नए स्वरूप से उपजी बीमारी पर प्रभावी नहीं है।

दि5 वायरस लीड मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आए, 84 और रोगियों की मौत

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,831 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है जबकि इस महीने चौथी बार एक दिन में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की तादाद 100 से कम रही है।

प्रादे16 वायरस सूर्या

अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

चेन्नई, दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता सूर्या की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

प्रादे14 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस का एक नया मामला

आइजोल, मिजोरम में कोरोना वायरस से एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 4,383 हो गए हैं।

प्रादे11 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में आठ महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

हैदराबाद, तेलंगाना में बीते आठ महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,682 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रादे2 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 265 नए मामले, चार संक्रमितों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 2,55,749 पर पहुंच गए।

प्रादे19 वायरस नोएडा मामले

नोएडा में कोरोना वायरस के तीन नए मामले

नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के तीन नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल मामले 25,402 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे