नयी दिल्ली, 26 जनवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :
दि12 वायरस मामले
भारत में कोरोना वायरस के 9,102 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो बीते आठ महीनों में सबसे कम है। नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है।
वि10 संरा भारत टीका
भारत ने नौ देशों को कोविड टीका भेजा, धीरे-धीरे कोवैक्स को करेगा आपूर्ति
संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की कोवैक्स पहल को धीरे-धीरे टीके की आपूर्ति करेगा और विभिन्न देशों को अनुबंध के आधार पर चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति करेगा। नयी दिल्ली ने “टीका कूटनीति“ के जरिए नौ देशों को टीके की 60 लाख से ज्यादा खुराकें भेजी हैं।
प्रादे9 अरुणाचल वायरस मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, कुल मामले बढ़कर 16,820 हुए
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,820 हो गई।
वि8 वायरस अमेरिका
बाइडन कोरोना वायरस के खात्मे में लंबा वक्त लगेगा: बाइडन
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को पराजित करने में लंबा समय लगेगा तथा वह इस दिशा में आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं।
वि11 वायरस अमेरिका स्वरूप
कोरोना वायरस के ब्राजील में मिले नए स्वरूप का पहला मामला अमेरिका के मिनेसोटा में सामने आया
मिनीपोलिस, ब्राजील में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्वरूप का अमेरिका में पहला मामला मिला है। संक्रमित पाया गया व्यक्ति हाल में ब्राजील से मिनेसोट लौटा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।