कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: June 6, 2021 01:41 PM2021-06-06T13:41:46+5:302021-06-06T13:41:46+5:30

corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, छह जून ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइलों से कोरोना वायरस से संबंधित रविवार को जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि12 वायरस लीड मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,14,460 नए मामले, 60 दिन में सबसे कम संख्या

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है। महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई।

दि11 वायरस किसान

अगर किसान कोरोना फैलाता तो दिल्ली की सीमाओं पर सबसे ज्यादा मामले होते : किसान नेता

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने संबंधी खबरों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने राहत की सांस ली है। ऐसा कहा जा रहा था कि संक्रमण के मामलों के चलते प्रदर्शन स्थलों पर किसानों की संख्या कम होती जा रही है। हालांकि किसानों का दावा है कि कोरोना संक्रमण का असर सिंघू, टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर पर लगभग नहीं के बराबर था।

दि13 टीका खुराक

राज्यों के पास कोविड रोधी टीके की 1.63 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : केंद्र

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 1.63 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

प्रादे5 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 621 नए मामले, 37 और मरीजों की मौत

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 5,21,000 हो गई है।

प्रादे6 अंडमान वायरस मामले

अंडमान निकोबार में कोविड-19 के 17 नए मामले

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 17 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 7,105 हो गए हैं तथा एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 122 हो गई है।

प्रादे7 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 267 नए मामले, एक मरीज की मौत

आइजोल: मिजोरम में 46 बच्चों समेत कम से कम 267 लोग रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 13,567 पर पहुंच गए हैं।

प्रादे9 महाराष्ट्र अनलॉक मुंबई

महाराष्ट्र में ‘अनलॉक’ का तीसरा चरण, आम लोग नहीं कर सकेंगे लोकल ट्रेनों में सफर

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार की ‘अनलॉक’ योजना के तीसरे चरण में मुंबई में सोमवार से रेस्तरां, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।

प्रादे14 लद्दाख वायरस मामले

कोविड-19 के मामले कम होने के बीच लेह में सात जून से शुरू होगा ‘अनलॉक’

लेह: लद्दाख में कोविड-19 के 71 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19,147 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या 195 हो गयी।

वि7 अमेरिका टीका ताइवान

ताइवान को टीके देगा अमेरिका : सांसद

ताइपे: अमेरिका अन्य देशों को कोविड-19 टीके की लाखों खुराक देने के राष्ट्रपति जो बाइडन के कदम के तहत ताइवान को टीके की 750,000 खुराक देगा।

खेल1 खेल गोल्फ वायरस रहम

कोरोना वायरस के कारण टाइगर वुड्स की बराबरी करने से चूके जॉन रहम

डबलिन: जॉन रहम तीसरे दौर के 18वें होल तक छह शॉट की मजबूत बढ़त बनाकर लगातार दूसरी बार मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट जीतकर टाइगर वुड्स की बराबरी करने के करीब थे लेकिन कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण उनका सपना अधूरा ही रह गया।

द कन्वरसेशन से विशेष अनुबंध के तहत जारी ख़बरें:

वि9 स्वास्थ्य रोग प्रतिरोधी बॉडी क्लॉक

समय देखकर लगवाएं टीका, असर होगा ज्यादा

डबलिन (आयरलैंड): जब कोई सूक्ष्मजीव - जैसे बैक्टीरिया या वायरस - हमें संक्रमित करते हैं, तो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली हरकत में आ जाती है। यह संक्रमणों को समझने और खत्म करने तथा उनसे होने वाले किसी भी नुकसान को दूर करने के लिए अत्यधिक प्रशिक्षित होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे