कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: April 3, 2021 13:14 IST2021-04-03T13:14:02+5:302021-04-03T13:14:02+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित खबरें इस प्रकार हैं:-

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 89,129 नए मामले, 714 लोगों की मौत नयी दिल्ली, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए जो करीब साढ़े छह महीने में संक्रमण के एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.23 करोड़ हो गए हैं।

प्रादे3 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 4,371 नये मामले, 15 रोगियों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 4,371 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,27,732 हो गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वि6 वायरस गुड फ्राइडे

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के बीच मनाया गया गुड फ्राइडे

यरुशलम, ईसाई धर्म की पवित्र नगरी यरुशलम में कोरोना वायरस के कारण गुड फ्राइडे सादगी से मनाया गया और कई अन्य ईसाई बहुल देशों में भी लोगों के एकत्रित होने पर कड़ी पाबंदियों के बीच ईस्टर से पहले का पवित्र सप्ताह मनाया गया।

प्रादे4 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में शनिवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

प्रादे7 महाराष्ट्र वायरस फिल्म टीम प्राथमिकी

फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन नहीं करने पर मामला दर्ज

पालघर, महाराष्ट्र के पालघर जिले में फिल्म का सेट तैयार करने के दौरान कोविड-19 निर्देशों का पालन नहीं किए जाने के संबंध में पुलिस ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

प्रादे11 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड के 1,078 मामले सामने आए, छह लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 1,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख हो गई है जबकि छह और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,712 पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे