कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: March 18, 2021 13:43 IST2021-03-18T13:43:35+5:302021-03-18T13:43:35+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 18 मार्च बृहस्पतिवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :

दि3 वायरस मामले

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 35,871 नए मामले आए

नयी दिल्ली, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है।

प्रादे7 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत

आइजोल, मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले 4,445 पर पहुंच गए। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 11 पर पहुंच गई।

प्रादे9 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 5,035 हुई

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 5,035 हो गई।

प्रादे8 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 1,804 नए मामले, छह और लोगों की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,80,732 हो गई है।

प्रादे10 असम वायरस मामले

असम में कोरोना वायरस के 33 नए मामले

गुवाहाटी, असम में बुधवार को कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,17,872 पर पहुंच गए।

प्रादे13 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में संक्रमण के 278 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,047 हो गए। वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,662 हो गई।

प्रादे14 महाराष्ट्र वायरस रेस्त्रां

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी

मुंबई, पुलिस ने कोविड-19 से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के एक मशहूर रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रादे16 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया सामने

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे