कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: March 3, 2021 14:16 IST2021-03-03T14:16:11+5:302021-03-03T14:16:11+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, तीन मार्च ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से बुधवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं-

दि4 वायरस मामले

कोविड-19: देश में संक्रमण के 14,989 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 14,989 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,39,516 हो गई। वहीं, देश में एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.7 लाख से अधिक दर्ज की गई।

वि4 अमेरिका बाइडन टीका

मई के अंत तक अमेरिका में सभी वयस्कों के लिए होंगे पर्याप्त टीके: बाइडन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि ऐसी उम्मीद है कि मई माह के अंत तक अर्थात अनुमान से दो महीने पहले ही कोरोना वायरस रोधी इतने टीके मिल जाएंगे जो वयस्क आबादी के लिहाज से पर्याप्त होंगे। बाइडन प्रशासन ने घोषणा की कि मेर्क एंड कंपनी एक अन्य कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के हाल में मंजूर किए गए टीके के उत्पादन में मदद देगी।

वि9 वायरस चीन टीका

चीन का जून तक 40 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य

ताइपे : चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस टीकाकरण के मामले में सुस्त है क्योंकि उसने बड़े स्तर पर महामारी पर काबू पा लिया है, लेकिन उसकी जून तक देश की 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने की योजना है।

खेल1 खेल फुटबॉल पेले टीका

पेले को कोविड-19 टीका लगा

साओ पाउलो : ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले को मंगलवार को कोविड-19 टीका लगा जिसके बाद उन्होंने इसे कभी नहीं भुलाया जाने वाला दिन करार दिया।

प्रादे7 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे में कोविड-19 के 607 नए मामले आये, चार और लोगों की मौत

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 607 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,092 हो गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।

प्रादे12 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला

आइजोल : मिजोरम में बुधवार को एक व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,427 हो गयी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

प्रादे13 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला सामने आया

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आने से संकमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,838 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे