कोरोना वायरस: अंडमान में संक्रमण के दो और मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 12:43 IST2021-12-28T12:43:31+5:302021-12-28T12:43:31+5:30

Corona virus: two more cases of infection were reported in Andaman | कोरोना वायरस: अंडमान में संक्रमण के दो और मामले सामने आए

कोरोना वायरस: अंडमान में संक्रमण के दो और मामले सामने आए

पोर्ट ब्लेयर, 28 दिसंबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 7,716 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तीन और मरीज संक्रमणमुक्त हो गए और केंद्रशासित क्षेत्र में कोविड से अब तक कुल 7,579 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है।

द्वीप समूह में अभी कोविड-19 के आठ मरीजों का उपचार चल रहा है और ये सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले में हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक 6,61,438 नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.17 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अंडमान-निकोबार में अब तक कुल 5,90,285 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीका लग चुका है, जिनमें से 2,91,036 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: two more cases of infection were reported in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे