दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब

By भाषा | Updated: May 10, 2020 12:43 IST2020-05-10T12:33:32+5:302020-05-10T12:43:35+5:30

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में 2,069 रोगी ठीक हो गए है जबकि 4,781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 

Corona virus took five more lives in Delhi, the number of infected is close to seven thousand | दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या सात हजार के करीब

दिल्ली में 2,069 रोगी ठीक हो गए है जबकि 4,781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 

Highlightsदिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हुई हैं और 381 नए मामले सामने आए हैंदिल्ली में नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत हुई हैं और 381 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने रविवार को बताया कि नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,923 हो गई है।

सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि आठ मई की आधी रात से नौ मई की मध्य रात्रि के बीच कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। दिल्ली में 2,069 रोगी ठीक हो गए है जबकि 4,781 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है।

पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Web Title: Corona virus took five more lives in Delhi, the number of infected is close to seven thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे