कोरोना वायरस का कहर, ब्रसेल्स नहीं जाएंगे पीएम मोदी, भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन होना था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 05:50 PM2020-03-05T17:50:21+5:302020-03-05T19:27:10+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को भाग लेना था, दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि वर्तमान में यात्रा नहीं की जानी चाहिए।

Corona virus Raveesh Kumar MEA India-EU Summit is concerned which PM Modi had to attend | कोरोना वायरस का कहर, ब्रसेल्स नहीं जाएंगे पीएम मोदी, भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन होना था

भारत और ईयू ने प्रधानमंत्री मोदी की ब्रसेल्स यात्रा की तारीख फिर से निर्धारित करने का फैसला किया। (photo-pti)

Highlightsआपसी सहमति से निर्णय लिया गया है कि शिखर सम्मेलन की तारीख पुनर्निर्धारित की जाएगी।भारत-यूरोपियन यूनियन सम्मेलन 13 मार्च को होना था। सम्मेलन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इसी महीने होने वाले भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुसेल्स यात्रा के कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में किसी भारतीय नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारतीय दूतावास भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर वैश्विक निकायों द्वारा की जा रही आलोचना पर कुमार ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां अपनी ओर से ​​पूरी कोशिश कर रही हैं।

दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आलोचनात्मक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनके राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित हैं। अमेरिका-अफगान शांति समझौते के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के समग्र विकास के लिए भारत उसे समर्थन देना जारी रखेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जा रहे चीनी पोत से कांडला बंदरगाह पर भारतीय अधिकारियों द्वारा ‘ऑटोक्लेव’ जब्त किए जाने पर भारत ने चीन को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बरामद ‘ऑटोक्लेव’ का सैन्य इस्तेमाल किया जा सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी की ब्रसेल्स यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है, जहां तक ​​भारत-यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन का संबंध है, यह निर्णय लिया गया था कि हमें एक-दूसरे के देशों में यात्रा नहीं करनी चाहिए। वहीं बांग्लादेश दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये दौरा होगा। आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

Web Title: Corona virus Raveesh Kumar MEA India-EU Summit is concerned which PM Modi had to attend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे