नई दिल्ली/नोएडाः भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या सात हो गई। मृतकों में बिहार और गुजरात में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत का मामला भी शामिल हैं।
कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 360 हो गई है। इस बीच इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी यात्री ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की गई और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए 80 जिलों में लॉकडाउन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली और नोएडा को लॉकडाउन कर दिया गया है। दिल्ली में 31 मार्च तो नोएडा में 25 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। इसके चलते आज सुबह दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवा देने वालों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा।
सोमवार सुबह दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर नोएडा की सीमा सील होने के चलते कई गाड़ियां फंस गई। पुलिस ने कई गाड़ियों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस सिर्फ आईकार्ड देखकर आगे बढ़ने दे रही है। दिल्ली में एंट्री ना मिलने को लेकर पुलिस की लोगों से नोकझोंक भी हुई। वहीं, लॉकडाउन के चलते नोएडा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25मार्च तक राज्य के 16जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन 31 मार्च को अर्द्धरात्रि तक चलेगा।
कोविड-19 से उबरने के बाद 68 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई में मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बीमारी से उबर चुके फिलीपीन के 68 वर्षीय व्यक्ति की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। नगर निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह कोरोना वायरस से संबंधित मुंबई में तीसरी मौत है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि व्यक्ति शुरु में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उसका यहां कस्तूरबा अस्पताल में उपचार किया गया। उसकी जांच रिपोर्ट का नतीजा नकारात्मक आने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया था। उसने बताया कि व्यक्ति की रविवार रात को निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसने कहा, ‘‘व्यक्ति को मधुमेह और अस्थमा की शिकायत थी और उसे 13 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके गुर्दे खराब हो गए थे और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 15 जिलों में अगले तीन दिनों के लिये 'लॉक डाउन' घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर संवाददाताओं से कहा ‘‘प्रदेश की जनता ने 'जनता कर्फ्यू’ में सराहनीय योगदान किया है। हमारा यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा। ऐसे 15 जिले जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है, या उसे पृथक किया गया है, उन जनपदों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन किया जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि इन जिलों में आगरा, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर शामिल हैं। योगी ने कहा ‘‘ इन जिलों के सभी नागरिकों से अपील है कि वे कहीं बाहर न निकलें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं, क्योंकि हम उस दौर में खड़े हैं, जहां थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है। इन जिलों में पूरी तरह पुलिस और प्रशासन की गश्त होगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘ लॉक डाउन के दायरे में आने वाले जिलों में किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। अगले 23 से 25 मार्च तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। हम इसके बारे में कल फिर समीक्षा करेंगे। जनता के व्यापक हित में हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है। इन 15 जिलों को पूरी तरह 'सैनिटाइज' किया जाएगा। सफाई का काम पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ, कुशीनगर, झांसी, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी, देवरिया, बलिया, संतकबीर नगर, गोंडा और बलिया जिलों में कल और आज मुम्बई, सूरत तथा अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग आये हैं। उनसे अपील है कि वे अपने घरों में ही रहें और अपने परिजन के साथ भी न बैठें।
प्रशासन भी उन लोगों की सूची लेकर उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करे। जहां थोड़ा सा भी संदेह हो तो उन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड पहुंचाकर मुफ्त इलाज कराये।’’ योगी ने कहा ‘‘नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, पीलीभीत में भी लोग सतर्कता बरतें। मेरी अपील है कि जो लोग नेपाल से या कहीं और से आये हैं वे पूरी तरह से घरों में ही रहें और अपने परिजन से भी दूर रहें। अगर स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या है तो 108, 102 समेत एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को कॉल करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जनता की सहायता के लिये हम पूरे प्रदेश में राज्य पुलिस की 112 सेवा के लगभग 3000 चौपहिया और 1500 दोपहिया वाहन से सुरक्षा के साथ—साथ आवश्यक सामग्री भी पहुंचाएंगे। किसी आपात स्थिति में अगर किसी परिवार को जरूरत होगी तो 112 सेवा उसके लिये उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 से 25 मार्च तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही प्रदेश की अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी को भी पूरी तरह बंद किया जाएगा। अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश से कोई भी बस किसी भी दूसरे राज्य या नेपाल में नहीं जाएगी। योगी ने जनता से सहयोग की गुजारिश करते हुए अपील की है कि धार्मिक और मजहबी अनुष्ठान घरों में ही एकांत में करें।