Coronavirus Outbreak Updates: पीएम मोदी ने कहा- मानव जाति संकट में, मैं 130 करोड़ देशवासियों से आपसे, कुछ मांगने आया हूं
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 19, 2020 20:19 IST2020-03-19T20:19:36+5:302020-03-19T20:19:36+5:30
इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है।

इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है।
नई दिल्लीः पीएम मोदी ने कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है। आम तौर पर जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देश या राज्यों तक सीमित रहता है। लेकिन इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है।
इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है।
पीएम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है। आपसे मैंने जब भी, जो भी मांगा है। मुझे कभी देशवासियों ने निराश नहीं किया है। मैं 130 करोड़ देशवासियों से आपसे, कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आपका आने वाला कुछ समय चाहिए
पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है। आम तौर पर जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देश या राज्यों तक सीमित रहता है। लेकिन इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है: पीएम मोदी #IndiaFightsCoronapic.twitter.com/3usllceXvA
— BJP (@BJP4India) March 19, 2020
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बृहस्पतिवार को चौथी मौत हुई, जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 173 हो गई है। वहीं, इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रही है।
इस बीच, भारत ने 22 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के उतरने पर एक हफ्ते के लिये प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस के संक्रमण से पंजाब में पहले और देश में चौथे व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियों का भी सामना कर रहा था। छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले आज सुबह दर्ज किये जाने के साथ देश में पिछले चौबीस घंटों में इसके 20 से अधिक नये मामले सामने आये हैं। पंजाब में इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई और राज्य ने नयी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।
Total number of confirmed #coronavirus cases in India rises to 173 (including 25 foreigners). Maharashtra has the highest number of cases at 44. https://t.co/UQRdOnk3H8
— ANI (@ANI) March 19, 2020
इस वायरस के देश भर में फैलना जारी रहने के बीच कश्मीर घाटी सहित देश के कई हिस्से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं । दरअसल, प्रशासन कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा रहा है और श्रीनगर शहर में सभी सार्वजनिक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
पंजाब और दिल्ली भी आंशिक रूप से बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है। पंजाब सरकार ने शुक्रवार आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं स्थगित करने और लोगों के जमावड़ों में व्यक्तियों की संख्या 20 से कम करने के अलावा विवाह भवन, होटल और रेस्तरां आदि बंद करने का फैसला किया है।
हालांकि, होम डिलीवरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रेस्तराओं को बंद करने की घोषणा की लेकिन कहा कि टेकअवे (ऐसे रेस्तरां जहां बैठ कर खाने की सुविधा नहीं है) और होम डेलीवरी सेवाएं जारी रहेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उप राज्यपाल अनिल बैजल ने सभी सरकारी विभागों, स्वायत्त संस्थानों और पीएसयू को गतिविधियां अलग-अलग करने और अनावश्यक सेवाएं स्थगित करने को कहा है।’’
उन्होंने कहा कि अनावश्यक सरकारी सेवाएं शुक्रवार से बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 20 से अधिक लोगों वाले सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक जमावड़ों की इजाजत नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण से 9,020 मौतें हुई हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 8,648 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। केंद्र सरकार ने 22 मार्च से 29 मार्च तक देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का अनुरोध किया है। इनमें वे कर्मचारी शामिल नहीं हैं जो आपात एवं आवश्यक सेवाओं में काम करते हैं।
सरकार के बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकारें उपयुक्त निर्देश जारी करें, ताकि जन प्रतिनिधियों या सरकारी सेवकों या मेडिकल पेशेवरों को छोड़ कर 65 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों (मेडिकल सहायता पाने वालों को छोड़ कर) को घरों में ही रहने की सलाह दी जाए। ’’ सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘22 मार्च 2020 की देर रात से एक हफ्ते के लिये किसी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान को भारत में उतरने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ इसमें कहा गया है कि इसी तरह 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है। इस वायरस को फैलने से रोकने की अपनी कोशिशों के तहत केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी है और शेष कर्मचारी तीन समूहों में अलग-अलग अवधि के लिये रोजाना कार्यालय आएंगे। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में बृहस्पतिवार को इस सिलसिले में निर्देश जारी किये गये।
भारतीय रेल ने अनावश्यक यात्रा टालने के लिये रोगियों, छात्रों और दिव्यांगजन श्रेणी के लोगों को छोड़ कर सभी रियायती टिकटें 20 मार्च आधी रात से अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। वहीं, निजी एयरलाइन इंडिगो ने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करने की घोषणा की है जिसके तहत इसके सीईओ के वेतन में सर्वाधिक 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। गौरतलब है कि इस महामारी से विमानन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक... 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं।
इन आंकड़ों में अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की हुई मौतें भी शामिल हैं। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी नागरिक सहित कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों सहित 47 मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में 19, केरल में दो विदेशियों सहित 27, कर्नाटक में 14, लद्दाख में आठ, जम्मू-कश्मीर में चार और तेलंगाना में दो विदेशियों सहित छह मामलों की पुष्टि हुई है। राजस्थान में दो विदेशियों सहित सात, तमिलनाडु तीन और पंजाब में दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी और चंडीगढ़ में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई हैं वहीं हरियाणा में 14 विदेशी नागरिकों सहित 17 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इन दिनों चल रही संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (टियर-1), 2019 सहित सभी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बृहस्पतिवार से होने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं आखिरी क्षणों में टाल दी हैं। इस बीच, मुंबई में टिफिन सेवा प्रदान करने वाले ‘डब्बावाला’ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार से 31 मार्च तक अपनी सेवाएं स्थगित कर दी है। दक्षिण दिल्ली के सुंदर नगर मार्केट को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
WATCH: PM Narendra Modi addresses the nation on #coronavirus situation. (courtesy: DD) https://t.co/hHHygEdqEE
— ANI (@ANI) March 19, 2020