Coronavirus News Live Updates: महाराष्ट्र में 5 और लोगों को हुआ कोरोना, देश में अब तक 116 केस, Maharashtra में 38

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 16, 2020 02:56 PM2020-03-16T14:56:02+5:302020-03-16T14:56:02+5:30

यवतमाल के जिला कलेक्टर एम.डी. सिंह ने कहा कि एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई है, उसने दुबई की यात्रा की थी। इसको मिलाकर अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

Corona virus ​​​​​​​One more tested positive in Maha, count rises to 38 | Coronavirus News Live Updates: महाराष्ट्र में 5 और लोगों को हुआ कोरोना, देश में अब तक 116 केस, Maharashtra में 38

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5 नए मामला सामने आया है।

Highlightsमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।नए 5 मामलों में से तीन मुम्बई,एक यवतमाल में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है।

यवतमालः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 38 हो गई है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इन नए 5 मामलों में से तीन मुम्बई,एक यवतमाल में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है। ’’

यवतमाल के जिला कलेक्टर एम.डी. सिंह ने कहा कि एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई है, उसने दुबई की यात्रा की थी। इसको मिलाकर अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। राज्य में हालत लगातार बढ़ रहा है। 

लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये समन्वित एवं एकजुट कदम उठाए जा रहे हैं और लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मोदी ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत एवं योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने भारत द्वारा कोविड-19 से मुकाबला करने के विभिन्न आयामों को रेखांकित करने वाले विभिन्न लोगों को अपने ट्वीट में टैग भी किया । हैशटैग इंडिया फाइट्स कोरोना से संबंधित ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में उठाये गए कदमों को लोगों द्वारा रेखांकित करने से डाक्टरों, नर्सो, नगरपालिका कर्मियों, हवाई अड्डा कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर जुटे लोगों का मनोबल बढ़़ता है । एक व्यक्ति ने ट्वीट किया था कि उन्होंने अपनी सभी बैठकें और करोबारी यात्राएं रद्द कर दीं।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ बुद्धिमतापूर्ण निर्णय। गैर जरूरी यात्राओं से बचना और सामाजिक कार्यक्रमों को कम से कम करना स्वागत योग्य कदम है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ सभी स्तर पर विभिन्न प्राधिकार समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चत हो कि कोविड -19 नहीं फैले। ’’ मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर कहा कि लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी । जिम्मेदार नागरिक इस लड़ाई में हमारी ताकत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नागरिक ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे दूसरों के लिये खतरा पैदा हो। कोविड-19 से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम उनके योगदान की सराहना करते हैं।’’ मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर कहा कि यह सभी की एकजुट प्रतिक्रिया है, यह ऐसी स्थितियों में हमारे राष्ट्र के दृढ़ भाव को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सब स्वस्थ रहें और जिनमें लक्षण दिख रहे हैं उनका उचित इलाज हो। 

Web Title: Corona virus ​​​​​​​One more tested positive in Maha, count rises to 38

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे