कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में एक और मरीज की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 83 हुई

By भाषा | Published: November 30, 2020 11:38 AM2020-11-30T11:38:50+5:302020-11-30T11:38:50+5:30

Corona virus: one more patient died in Gautam Buddha Nagar, death toll rises to 83 | कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में एक और मरीज की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 83 हुई

कोरोना वायरस: गौतम बुद्ध नगर में एक और मरीज की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 83 हुई

नोएडा (उप्र), 30 नवंबर गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सोमवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही जिले में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई।

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमण के 105 नए मामले सामने आए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है तथा 105 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 22,797 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,136 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 21,478 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 83 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिले में 5,02,389 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: one more patient died in Gautam Buddha Nagar, death toll rises to 83

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे