Coronavirus Cases: मुंबई में 11 और लोगों की मौत, मरने वाले की संख्या 75, पुणे में 29 की गई जान

By भाषा | Updated: April 11, 2020 20:14 IST2020-04-11T20:14:24+5:302020-04-11T20:14:24+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि आज मुंबई में वायरस से संबंधित 189 नए COVID19 मामले मिले हैं और 11 नई मौतें हुईं, शहर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,182 हो गई और अब तक 75 लोगों की मौत हो गई।

Corona virus mumbai 189 more COVID19 cases 11 deaths related virus reported total number 1,182 deaths 75 | Coronavirus Cases: मुंबई में 11 और लोगों की मौत, मरने वाले की संख्या 75, पुणे में 29 की गई जान

11 में से 10 लोग अन्य बीमारियों और आयु संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। (file photo)

Highlightsसंक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।बयान में कहा गया कि 11 में से तीन लोगों की मौत पांच से नौ अप्रैल के बीच हुई।

मुंबईः महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,182 हो गए हैं। पुणे में 3 और COVID19 मरीजों की मौत हुई है, अब तक पुणे में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बयान में कहा गया कि 11 में से तीन लोगों की मौत पांच से नौ अप्रैल के बीच हुई।

कोरोना वायरस से उनकी मौत की पुष्टि शनिवार को हुई। इन 11 में से 10 लोग अन्य बीमारियों और आयु संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। इस बीच, दो लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और इस प्रकार मुंबई में संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 71 हो गई है। बयान में कहा गया कि मुंबई में कुल 1,182 मामलों में से 75 मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।

Web Title: Corona virus mumbai 189 more COVID19 cases 11 deaths related virus reported total number 1,182 deaths 75

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे