देश में कोरोना मरीजों की संख्या 24,506 हुई, 775 की मौतें, जानें पिछले 24 घंटे का क्या रहा हाल?
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 09:03 IST2020-04-25T09:03:38+5:302020-04-25T09:03:38+5:30
दुनियाभर में नोवेल कोरोना वायरस के 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 97 हजार से ज्यादा हो गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में कुल मरीजों की संख्या 24 हजार के पार चली गई है। भारत में ताजा अपडेट के मुताबिक 24,506 कोरोना मरीज है। देश में अब तक कोरोना से 775 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 मौत हुई है। 18,668 एक्टिव केस हैं और 5063 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं।
1429 new #COVID19 cases & 57 deaths reported in the last 24 hours as India's total number of positive cases stands at 24,506 (including 5063 cured/discharged/migrated and 775 deaths) https://t.co/LpckKJ7nOb
— ANI (@ANI) April 25, 2020
कोरोना: भारत में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा कोरोना केस
देश में कोरोना वायरस के मामलों में शुक्रवार(24 अप्रैल) को 1,750 से अधिक की वृद्धि हुई जो भारत में अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या लगभग 23,500 हो गई थी।
सरकार ने कहा कि महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है और यदि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू न किया जाता तो संक्रमण के मामलों की संख्या अब तक एक लाख तक पहुंच चुकी होती। सरकारी अधिकारियों ने महामारी के ‘‘नियंत्रण में होने’’ का श्रेय लॉकडाउन और मजबूत निगरानी नेटवर्क तथा विभिन्न नियंत्रण कदमों को दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक एस. के. सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में निगरानी अहम अस्त्र रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निगरानी व्यवस्था तब से शुरू कर दी थी जब देश में पहला मामला भी सामने नहीं आया था। इस कदम ने संक्रमण फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ उन्होंने बताया कि इस समय करीब 9.45 लाख संदिग्ध मामलों पर नजर रखी जा रही है। संक्रमण के लक्षण नजर आने पर नमूने जांच के लिए लिए भेजे जाते हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 28 दिन में 15 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 80 जिले ऐसे हैं जिनमें बीते 14 दिन में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है। दिल्ली में अब तक 800 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें से कम से कम 723 गुरुवार तक पिछले छह दिन में ठीक हुए हैं।