Coronavirus Update: केरल में 3 साल के बच्चे को भी कोरोना वायरस, भारत में कुल 40 पीड़ित, स्वास्थ्य मंत्री और केजरीवाल की आज बैठक

By पल्लवी कुमारी | Published: March 9, 2020 09:54 AM2020-03-09T09:54:07+5:302020-03-09T09:54:07+5:30

corona virus latest update in India: भारत में अब 40 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 16 मरीज ऐसे हैं, जो इटली के रहने वाले हैं और हाल ही में भारत आए थे। इन 40 लोगों में से कुछ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

corona virus latest update in India Kerala 3-year-old child tested positive 40 case Covid-19 | Coronavirus Update: केरल में 3 साल के बच्चे को भी कोरोना वायरस, भारत में कुल 40 पीड़ित, स्वास्थ्य मंत्री और केजरीवाल की आज बैठक

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightscorona virus के भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। corona virus के पीड़ित सभी मरीजों में वही लोग शामिल हैं, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आने वालों के संपर्क में आए थे।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला केरल का है, जहां एक 3 वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, उसने हाल ही में इटली की यात्रा की थी। बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बच्चे का परिवार हाल ही में इटली से लौटा था। परिवार के सभी पांच सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसी के साथ केरल में कोरोना के मामले बढ़कर 9 हो गए हैं और भारत में 40। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (9 मार्च) एक बजे कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से निर्माण भवन में मुलाकात करेंगे। 

Kerala: One 3-year-old child who recently travelled to Italy has been tested positive for #CoronaVirus. The child has been kept in isolation ward at Ernakulam Medical College pic.twitter.com/CVSD5Hn5AS

— ANI (@ANI) March 9, 2020

भारत में अब 40 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 16 मरीज ऐसे हैं, जो इटली के रहने वाले हैं और हाल ही में भारत आए थे। इन 40 लोगों में से कुछ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा मामले केरल और उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं। इन सभी मरीजों में वही लोग शामिल हैं, जो या तो विदेश से आए हैं या फिर विदेश से आने वालों के संपर्क में आए थे।

इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित मृतकों की संख्या 366 तक पहुंची, करीब 6000 लोग संक्रमित

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई। वहीं, एक दिन में सबसे अधिक 1,247 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की तादाद  6000 पहुंच गई है। इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें हुई हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चीन और दक्षिण कोरिया के बाद वह तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों  ने  500 का आंकड़ा पार किया है। इसमें 2 नई मौत के मामले भी शामिल हैं। 

Web Title: corona virus latest update in India Kerala 3-year-old child tested positive 40 case Covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे