झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, संक्रमण के 4362 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 13, 2021 08:09 PM2021-05-13T20:09:18+5:302021-05-13T20:09:18+5:30

Corona virus killed 97 people in Jharkhand, 4362 new cases of infection were reported | झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, संक्रमण के 4362 नए मामले सामने आए

झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, संक्रमण के 4362 नए मामले सामने आए

रांची, 13 मई झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत हो गयी और 4362 नए मामले सामने आए।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 97 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4182 हो गई है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4362 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,01,257 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों में 2,46,608 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और 50,467 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 48,005 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 4362 व्यक्ति संक्रमित पाये गये।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 लोगों की, पूर्वी सिंहभूम में 18, धनबाद में नौ और बोकारो में आठ लोगों की मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus killed 97 people in Jharkhand, 4362 new cases of infection were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे