महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमणः 30535 नए केस, 99 लोगों की मौत, जानें दिल्ली, केरल और पंजाब का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 21, 2021 09:05 PM2021-03-21T21:05:20+5:302021-03-21T21:14:50+5:30

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 30535 नए मामले आए हैं। इसके बाद पंजाब में 2669 जबकि केरल में 1875 नए मामले सामने आए।

Corona virus infection Maharashtra 30535 new cases 99 people dead condition of Delhi Kerala and Punjab | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमणः 30535 नए केस, 99 लोगों की मौत, जानें दिल्ली, केरल और पंजाब का हाल

देश भर में 24 घंटे में 197 मौतें हुईं, जिनमें से 86.8 प्रतिशत मौतें छह राज्यों में हुई हैं। (file photo)

Highlightsकर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के क्रमश: 1,798, 1,565 और 1,308 नए मामले आए।भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 43,846 नए मामले आए।देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 ​​तक पहुंच गए।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 30535 नये मामले सामने आए और 99 लोगों की मौत हो गई। 

मुंबई में आज कोरोना के 3775 नए केस मिले, 10 लोगों की मौत हो गई है। नागपुर में 3614 नए मामले आए हैं।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लोगों से कहा। उन्होंने लोगों से इसके दुष्प्रभावों को लेकर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा।

भारत में रविवार को कोविड-19 के इस साल के अब तक के सर्वाधिक दैनिक नए मामले आए हैं, जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में आए कुल नए कोविड-19 मामलों में से 83.14 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं।

उन्होंने कहा कि यह टीका सुरक्षित है और इसे लगवाना आवश्यक है। आंकड़े के अनुसार गत 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में अब तक 36,39,989 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

दिल्ली में शनिवार को इस साल पहली बार कोरोना वायरस के 800 से अधिक मामले सामने आए, जबकि दो और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले 3,165 थी जो अगले दिन बढ़कर 3,409 हो गई। संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आँकड़े को पार कर गई।

आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 368 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.93 लाख तक पहुंच गए। 31,138 जांच होने के बाद ये नए मामले आए। नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 263 और रोगी ठीक हो गए। पिछले 24 घंटों में राज्य में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई।

केरल में कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए

केरल में कोविड-19 के 1,875 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11.04 लाख हो गए। इस बीच, 2,251 मरीजों ने बीमारी से निजात पाई, जिससे राज्य में अब तक 10,74,805 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,04,577 हो गयी है। दिन के दो बजे तक पिछले 24 घंटों में 44,675 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 4.2 प्रतिशत है। कोझीकोड में सबसे अधिक 241 मामले सामने आये , जबकि कन्नूर में 182, त्रिशूर में 173, कोल्लम में 158 तथा तिरुवनंतपुरम में 155 मामले सामने आए। अब तक राज्य भर में 1.26 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्री ने बताया कि हाल में 13 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 4495 हो गयी।

कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू हो गई है : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है और उन्होंने इस महामारी पर रोक लगाने में लोगों का सहयोग मांगा। सुधाकर ने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत में हैं। चलिए इस पर काबू पाने में सभी हाथ मिलाए क्योंकि अगले तीन महीने हमारे लिए अहम हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह कोविड-19 की स्थिति और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य की कोरोना वायरस पर तकनीकी सलाहकार समिति ने सरकार को यह कहते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि अगर कुछ गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो लोग परेशानी में आ जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या ये गतिविधियां चुनाव से जुड़ी हैं, इस पर सुधाकर ने कहा, ‘‘क्या कोई गतिविधि कोरोना वायरस से बचने का बहाना हो सकती है?

क्या यह वीआईपी, राजनीतिक पार्टियों या धार्मिक सभाओं को बख्श देगा?’’ मंत्री ने कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की जरूरत पर जोर दिया क्योंकि उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियां इसमें भाग लेंगी।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Corona virus infection Maharashtra 30535 new cases 99 people dead condition of Delhi Kerala and Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे