झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत, 2321 नये संक्रमित सामने आये
By भाषा | Updated: May 17, 2021 20:01 IST2021-05-17T20:01:07+5:302021-05-17T20:01:07+5:30

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत, 2321 नये संक्रमित सामने आये
रांची, 17 मई झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से जहां 48 लोगों की मौत हुयी वहीं संक्रमण के 2321 नये मामले सामने आये । स्वास्थ्य विभाग ने आज इसकी जानकारी दी ।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण से होने वाले मौत की संख्या में कमी आयी है और प्रदेश में14 मई को जहां 108 लोगों की मौत हुयी थी वहीं संक्रमण के 4991 नये मामले सामने आये थे ।
आंकड़ों के अनुसार में प्रदेश में संक्रमण से हुयी 48 मौत के बाद प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 4479 तक पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 2321 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 315502 हो गयी।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश के 315502 संक्रमितों में से 274483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 36540 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।