छत्तीसगढ़ में 716 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
By भाषा | Updated: November 15, 2020 00:38 IST2020-11-15T00:38:24+5:302020-11-15T00:38:24+5:30

छत्तीसगढ़ में 716 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
रायपुर, 14 नवंबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 716 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,10,004 हो गई है।
राज्य में शनिवार को 70 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 712 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 716 मामले आए। इनमें रायपुर जिले से 92, दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 56, बालोद से 22, बेमेतरा से 52, कबीरधाम से 16, धमतरी से 22, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से 21, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से 68, कोरबा से 28, जांजगीर-चांपा से 86, सरगुजा से 27, कोरिया से नौ, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से सात, जशपुर से छह, बस्तर से 23, कोंडागांव से 20, दंतेवाड़ा से 11, सुकमा से छह, कांकेर से 22, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 17 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,10,004 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 1,88,167 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 19,275 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2562 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।