वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

By भाषा | Published: May 7, 2021 10:42 AM2021-05-07T10:42:10+5:302021-05-07T12:41:19+5:30

शेष नारायण सिंह का इलाज पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी तबीयत शुक्रवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई थी।

Senior journalist Shesh Narayan Singh passes away PM Narendra Modi expressed condolences | वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का कोरोना से निधन (फाइल फोटो)

Highlightsग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से चल रहा था शेष नारायण सिंह का इलाजकोविड से संक्रमित शेष नारायण सिंह को कुछ दिन पहले प्लाजमा भी दिया गया थाशेष नारायण सिंह ने कई अखबारों में काम किया था और अब भी स्तंभ लेखन करते थे

नोएडा: वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया है।

जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान शेष नारायण सिंह की हालत में सुधार हो रहा था और कुछ दिन पहले ही उनका प्लाजमा पद्धति से इलाज किया गया था, लेकिन शुक्रवार तड़के उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। 

शेष नारायण सिंह ने कई अखबारों में बतौर संपादक काम किया था और कई समाचार पत्रों में अब भी स्तंभ लेखन करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ 

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की ओर से भी शेष नारायण सिंह के निधन पर शोक जताया गया है। पिछले एक साल में कोरोना के कारण कई पत्रकारों की जान गई है। हाल ही में आजतक के एंकर रोहित सरदाना का भी निधन कोरोना की वजह से हो गया था। 

Web Title: Senior journalist Shesh Narayan Singh passes away PM Narendra Modi expressed condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे