दीफू (असम), 26 जून असम के कार्बी आंगलौंग जिले में दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती हुआ एक कैदी फरार हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कैदी को बृहस्पतिवार दोपहर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार रात को अस्पताल से फरार हो गया।
दीफू पुलिस थाना अंतर्गत मतिपुंग इलाके में 12 जून को अपराधी के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में था। कैदी को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।