कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता अक्षय कुमार स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे
By भाषा | Updated: April 12, 2021 15:58 IST2021-04-12T15:58:28+5:302021-04-12T15:58:28+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता अक्षय कुमार स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे
मुंबई, 12 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित अभिनेता अक्षय कुमार स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट आये हैं। अभिनेता की पत्नी एवं अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
पिछले सप्ताह अभिनेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खन्ना ने बताया कि 53 वर्षीय अभिनेता स्वस्थ हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘सुरक्षित, स्वस्थ और बेहतर हालत में उन्हें (कुमार को) घर में देखकर अच्छा लग रहा है। सब ठीक है।’’
कुमार अपनी एक्शन प्रधान फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू करने के पांच दिन बाद संक्रमित हो गये थे।
कुमार के अलावा फिल्म से जुड़े 45 लोग भी संक्रमित हो गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।