आगराःआगरा में हालात खराब होता जा रहा है। यह शहर चीन का वुहान हो गया है। हर दिन यहां मामले बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज उछाल दर्ज हुआ। एक साथ 21 केस रिपोर्ट होने के चलते ताजनगरी में आंकड़ा 425 पर पहुंच गया।
आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगरा जिले में 21 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अब कुल मामलों की संख्या 425 हो गई है और कुल 11 मौतें हुई हैं, जबकि कोरोना के 69 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 12 रिपोर्ट आयी। उन्होंने बताया कि इनमें से तीन मामले रिपीट हैं और नौ नये मरीजों में कोरोना वयरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है। उन्होंने बताया कि नौ नये मरीजों में वायरस की पुष्टि होने के साथ ही मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 398 पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आगरा में अब तक 69 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं जबकि इस वायरस की चपेट में आने से जिले में 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
पृथक-वास केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं होने पर एक बीडीओ को निलंबित भी किया गया है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना से जनपद में मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गयी है।
पृथक-वासकेंद्रों पर लापरवाही के चलते जिले के नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने बीडीओ मनीष वर्मा को निलंबित कर दिया। हिन्दुस्तान कॉलेज में बनाये गये पृथक-वास केंद्र पर गड़बड़ी मिली थी, जांच में दोषी पाए जाने पर वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गए। पृथक-वास केंद्र में लोगों को अमानवीय तरीके से खाना-पीना दिया जा रहा था, जिसका वीडियो वॉयरल होने पर प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही थी।
इस वीडियो को आईजी ए सतीश गणेश आगरा ने रीट्वीट करते हुए डीएम आगरा प्रभुनारायण सिंह से कहा था कि किसी अधिकारी को भेजकर जांच करायें। जांच में दोषी पाये जाने पर सेंटर पर इस अमानवीय व्यवहार के लिए बीडीओ मनीष वर्मा को दोषी मानते हुए चार्जशीट जारी की गयी। बीडीओ मनीष शर्मा को निलंबित किये जाने की जानकारी नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने दी।