पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा- अब तक ग्रीन और ऑरेज जोन में रियायत के संबंध में निर्णय नहीं लिया

By भाषा | Updated: May 4, 2020 13:17 IST2020-05-04T13:16:16+5:302020-05-04T13:17:01+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि दुकान खोलने पर निर्णय नहीं लिया गया है। देखने के बाद रियायत पर कुछ कहा जाएगा। जरूरी सामान की आपूर्ति जारी है। अन्य दुकान बंद हैं। सड़क पर वाहन नहीं है।

Corona virus India Lockdown Government of West Bengal said not decided concession Green and Orej Zone | पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा- अब तक ग्रीन और ऑरेज जोन में रियायत के संबंध में निर्णय नहीं लिया

हालांकि संक्रमण की अधिकता वाले इलाके में बंद बरकरार है।’’ राज्य में चार रेड, आठ ग्रीन और 11 ऑरेंज जोन हैं। (file photo)

Highlightsराज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह भी जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकाने बंद हैं और सड़कों से वाहन नदारद है। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक कार्य बल रियायत के संबंध में फैसला लेगा कि इस दो जोनों (ऑरेंज और ग्रीन) में किस तरह की दुकान और प्रतिष्ठान खोले जाएंगे।

कोलकाताः कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लाकडाउन के तीसरे चरण में कुछ निश्चित दुकानों और सेवाओं को खोलने की रियायत देने के बावजूद पश्चिम बंगाल में ज्यादातर दुकानें बंद हैं।

राज्य सरकार ने अब तक ग्रीन और ऑरेज जोन में रियायत के संबंध में निर्णय नहीं लिया है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह भी जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले दुकानों को छोड़ बाकी सभी दुकाने बंद हैं और सड़कों से वाहन नदारद है। एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर में मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नेतृत्व में एक कार्य बल रियायत के संबंध में फैसला लेगा कि इस दो जोनों (ऑरेंज और ग्रीन) में किस तरह की दुकान और प्रतिष्ठान खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि संक्रमण की अधिकता वाले इलाके में बंद बरकरार है।’’ राज्य में चार रेड, आठ ग्रीन और 11 ऑरेंज जोन हैं। पश्चिम बंगाल कारोबार परिसंघ के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा, ‘‘ हम कारोबारी प्रतिष्ठानों को खोलने से पहले राज्य सरकार की अधिसूचना की प्रतिक्षा कर रहे हैं।’’ राज्य में इस परिसंघ के 10 लाख सदस्य हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह कुछ रियायतों की घोषणा की थी और ग्रीन व ऑरेंज जोन में अंतर-जिला बसों में प्रत्येक बस में अधिकतम 20 यात्रियों के यात्रा करने को मंजूरी दी थी।

लेकिन बस संचालकों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि सिर्फ 20 यात्रियों के साथ सेवा दे पाना उनके लिए आर्थिक रूप से सही नहीं है। बस संचालकों के संगठनों की मांग है कि राज्य सरकार उन्हें इसके लिए सब्सिडी मुहैया कराए।

अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच ग्रीन जोन में शराब दुकानों को सोमवार से खोले जाने की अनुमति है। राज्य में शराब की दुकानें 25 मार्च से ही बंद है। हालांकि बंद में रेड जोन में शराब दुकानों के खोले जाने की इजाजत नहीं है और ऑरेंज जोन में इस संबंध में राज्य सरकार ने अभी निर्णय नहीं लिया गया है।

पश्चिम बंगाल में कोविड—19 से दो और लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है । अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी । राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नये मामले सामने आये।

इसके अनुसार रविवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 927 मामले हो गये हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ा 922 बताया है । बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 663 है । प्रदेश में अबतक 22 हजार 915 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

Web Title: Corona virus India Lockdown Government of West Bengal said not decided concession Green and Orej Zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे