Coronavirus Outbreak Updates: वाराणसी में 7 नए मामले, छह लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे
By भाषा | Updated: April 25, 2020 13:51 IST2020-04-25T13:51:31+5:302020-04-25T13:51:31+5:30
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए। स्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। वाराणसी में मामला बढ़ता जा रहा है।

क्ति के संपर्क में आए कुल 41 लोगों की पहचान की गई जिनमें से छह लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (file photo)
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 के सात नए मरीज सामने आए हैं जिनमें से छह शहर के हॉटस्पॉट मदनपुरा क्षेत्र के हैं।
उन्होंने बताया कि ये छह लोग दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। शर्मा ने बताया कि जमात से लौटा व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और फिलहाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के पृथक वार्ड में भर्ती है।
उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के संपर्क में आए कुल 41 लोगों की पहचान की गई जिनमें से छह लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट मदनपुरा में अबतक कुल 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि मडुवाडीह थाना क्षेत्र के मंडौली में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। जिले में अब सात ऐसी जगहें हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं।
मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण का 10वां मामला सामने आया
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा का दसवां मरीज गुरुवार को थाना गोविंद नगर की वृन्दावन पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक अन्य कोविड-19 मरीज का भाई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल वालों ने ऐहतियात के तौर पर उसका नमूना दिल्ली के एक निजी लैब को भेजा था। जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूचना प्राप्त होते ही उसके घर, गली व आसपास के इलाके को संक्रमण मुक्त करके सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया है।’’