कोरोना वायरसः ब्राजील से आगे निकला भारत, अमेरिका में सबसे ज्यादा 31198055 केस, जानें दुनिया भर में कितने संक्रमित

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:08 PM2021-04-12T19:08:30+5:302021-04-12T19:11:36+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Corona virus India Brazil America highest 31198055 cases know how many infected worldwide | कोरोना वायरसः ब्राजील से आगे निकला भारत, अमेरिका में सबसे ज्यादा 31198055 केस, जानें दुनिया भर में कितने संक्रमित

दुनिया भर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए हैं।

Highlightsदेश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है।ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आए हैं।

नई दिल्लीः कोविड केस मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है। दुनिया में सबसे अधिक मामले अमेरिका में है। 

भारत में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है।

दुनिया भर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय (जेएचयू) के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है। ब्राजील में कोविड-19 के अब तक 1,34,82,023 मामले आए हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 3,11,98,055 मामले आए हैं जबकि दुनिया भर से अब तक संक्रमण के 13,61,36,954 मामले आए हैं।

बीमारी से अब तक 1,21,56,529 लोग उबर चुके हैं

संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009  हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88  प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है। देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है।

19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10-10 लोग शामिल

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 11 अप्रैल तक  25,78,06,986 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 11,80,136  नमूनों की जांच रविवार को की गई। पिछले 24 घंटे में जिन 904 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 349, छत्तीसगढ़ में 122, उत्तर प्रदेश में 67, पंजाब में 59, गुजरात में 54, दिल्ली में 48, कर्नाटक में 40, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 22, झारखंड में 21, केरल एवं हरियाणा में 16-16 और राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल में 10-10 लोग शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश में 7,300 लोग मारे गए हैं

संक्रमण के कारण देश में अब तक कुल 1,70,179 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 57,987 लोग, तमिलनाडु में 12,908 लोग, कर्नाटक में 12,889 लोग, दिल्ली में 11,283 लोग, पश्चिम बंगाल में 10,400 लोग, उत्तर प्रदेश में 9,152 लोग, पंजाब में 7,507 लोग और आंध्र प्रदेश में 7,300 लोग मारे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ 

Web Title: Corona virus India Brazil America highest 31198055 cases know how many infected worldwide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे