कोरोना वायरस का खौफ, कर्नाटक सरकार ने बयोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी लगाएगी रोक

By भाषा | Updated: March 7, 2020 20:45 IST2020-03-07T20:45:12+5:302020-03-07T20:45:12+5:30

वह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बायोमेट्रिक हाजिरी रोकने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। सुधाकर ने बताया कि अभी तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Corona virus fear, Karnataka government will temporarily stop biometric attendance | कोरोना वायरस का खौफ, कर्नाटक सरकार ने बयोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी लगाएगी रोक

कोरोना वायरस का खौफ, कर्नाटक सरकार ने बयोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी लगाएगी रोक

Highlightsसुधाकर ने बताया कि अभी तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। । मंत्री ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में 2,500 बिस्तर तैयार रखे गए हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कॉरपोरेट और आईटी कंपनियों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर अस्थायी रोक लगाने की योजना बनाई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य में फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।

सुधाकर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारे अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कल सरकार की ओर से आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) कंपनियों से उस दिशानिर्देश पर चर्चा की जिसका अनुपालन किए जाने की जरूरत है। यह उसी का हिस्सा है... हम आने वाले दिनों में इसे सरकार के भीतर भी लागू करेंगे।’’

वह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बायोमेट्रिक हाजिरी रोकने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। सुधाकर ने बताया कि अभी तक कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि एहतियाती कदम के तहत गांवों से लेकर राजधानी बेंगलुरु तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। मंत्री ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में 2,500 बिस्तर तैयार रखे गए हैं।

 

Web Title: Corona virus fear, Karnataka government will temporarily stop biometric attendance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे