कोरोना वायरस: रांची में बुजुर्ग की मौत, झारखंड में मृतकों की संख्या दो हुई
By भाषा | Updated: April 12, 2020 12:44 IST2020-04-12T12:21:51+5:302020-04-12T12:44:21+5:30
रांची में अब तक कुल आठ संक्रमित मरीज पाये गये हैं और सभी का निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संपर्क रहा है । राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल दो लोगों की मौत हो गई है।

बुजुर्ग को भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे व्यक्ति से ही संक्रमण हुआ था।
रांची: रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान(रिम्स) में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार तड़के मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या दो हो गयी है और 15 अन्य लोग संक्रमित हैं।
रिम्स के निदेशक डा. डी के सिंह ने बताया कि रिम्स में भर्ती किडनी की मरीज एवं कोरोना वायरस से संक्रमित 54 वर्षीय महिला के आठ अप्रैल को भर्ती हुए 65 वर्षीय पति की रविवार तड़के मौत हो गयी। उन्हें अपने अन्य परिजनों के साथ संक्रमित पाये जाने के बाद आठ अप्रैल को रिम्स में भर्ती किया गया था। रांची में अब तक कुल आठ संक्रमित मरीज पाये गये हैं और सभी का निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संपर्क रहा है । राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल दो लोगों की मौत हो गई है।
इससे पूर्व 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बोकारो में आठ अप्रैल को हो गयी थी। वह बोकारो के गोमिया प्रखंड के साड़म गांव का रहने वाला था। इस बुजुर्ग को भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे व्यक्ति से ही संक्रमण हुआ था। राज्य में संक्रमण से मारे गए दो लोगों के अलावा अब तक कुल 15 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इस प्रकार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17 है।