Coronavirus impact: सीएम योगी बोले, यूपी के हर जिले में बनेगा आइसोलेशन वार्ड, UP में 11 मामले 

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 13, 2020 02:37 PM2020-03-13T14:37:17+5:302020-03-13T15:25:16+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा व एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।

Corona virus Chief Minister Yogi Adityanath A total of 11 people have tested positive | Coronavirus impact: सीएम योगी बोले, यूपी के हर जिले में बनेगा आइसोलेशन वार्ड, UP में 11 मामले 

बैठक के बाद जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के 75 जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाया है। (file photo)

Highlightsउच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाएं जारी रहेंगी।उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके कुछ एक्ट को इस दौरान लागू किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन में कोरोना वायरस पर एक बैठक की अध्यक्षता की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 11 मामले सामने आए, जिनमें से 10 का इलाज दिल्ली में चल रहा है। हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनेगा। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा व एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाएं जारी रहेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके कुछ एक्ट को इस दौरान लागू किया जाएगा। 

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निजी तथा सरकारी विद्यालयों, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद करने की घोषणा की और कहा कि केवल परीक्षाओं के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए बुलाई गयी समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूल, कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे लेकिन परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में परीक्षायें 23 से 28 मार्च के बीच करायी जाएंगी।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के 75 जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जिनमें जनपद स्तर पर 800 बेड रिजर्व हैं। 24 मेडिकल कॉलेज में भी 448 बेड आरक्षित रखे गए हैं। कई डॉक्टरों को इसके लिए ट्रेन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े कार्यक्रमों का अयोजन ना करें। सभी सिनेमा घरों के मालिकों से भी साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतने को कहा। 

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। सरकार की तरफ से इससे लडऩे के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़े कार्यक्रमों का आयोजन ना करें। साथ ही उन्होंने सभी सिनेमा घरों के मालिकों से अपील की कि साफ-सफाई को लेकर सावधानी बरतें। इसी वजह से यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी बीसीसीआई ने बिना दर्शकों के कराने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ माह पहले ही कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी शुरू कर दी थी। स्वास्थ्य विभाग महामारी अधिनियम के तहत प्रदान शक्तियों का भी इस्तेमाल करेगा। योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी हवाई अडडों पर जांच की जा रही है। अभी तक 17048 यात्रियों की हवाई अडडों पर स्क्रीनिंग की गयी है। रेलवे स्टेशनों और बस अडडों पर भी लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी हैं।

 

Web Title: Corona virus Chief Minister Yogi Adityanath A total of 11 people have tested positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे