कोरोना वायरस: सीईसी अरोड़ा, अन्य चुनाव आयुक्तों ने लगवाया टीका

By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:51 IST2021-03-09T17:51:17+5:302021-03-09T17:51:17+5:30

Corona virus: CEC Arora, other election commissioners get vaccinated | कोरोना वायरस: सीईसी अरोड़ा, अन्य चुनाव आयुक्तों ने लगवाया टीका

कोरोना वायरस: सीईसी अरोड़ा, अन्य चुनाव आयुक्तों ने लगवाया टीका

नयी दिल्ली, नौ मार्च मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा तथा राजीव कुमार ने मंगलवार को कोविड-19 का टीका लगवाया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन में आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए चार मार्च को टीकाकरण शुरू किया गया था। पूर्व चुनाव आयुक्त एम एस गिल ने सबसे पहले टीका लगवाया।

टीकाकरण के दौरान सीईसी और दो अन्य चुनाव आयुक्तों तथा गिल ने यहां कोविड-19 की पहली खुराक ली।

सीईसी अरोड़ा ने हाल ही में घोषणा की थी कि चुनावी ड्यूटी वाले सभी कर्मचारी अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं और उन्हें उनकी चुनावी ड्यूटी शुरू होने से पहले टीका लगाया जाएगा।

आयोग ने 29 फरवरी को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा चुनावों की घोषणा की थी।

चुनावी ड्यूटी पर जाने से पहले विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लाखों मतदान कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: CEC Arora, other election commissioners get vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे