Coronavirus Update: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार, 61 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: April 25, 2020 14:03 IST2020-04-25T14:03:09+5:302020-04-25T14:03:09+5:30

कर्नूल शहर में संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई।

Corona virus cases exceeded 1000 in Andhra Pradesh, 61 new cases reported | Coronavirus Update: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार, 61 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश के कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई।

अमरावती: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई। राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 है।

कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहां पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए।

कर्नूल में भी संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि दो जिलों में कोविड-19 से एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं।  

Web Title: Corona virus cases exceeded 1000 in Andhra Pradesh, 61 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे