दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 14 हजार पार, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 90 हुई

By निखिल वर्मा | Published: May 25, 2020 03:16 PM2020-05-25T15:16:33+5:302020-05-25T16:24:02+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद आज कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है. दिल्ली में अब 90 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

Corona virus cases exceed 14 thousand in Delhi, number of containment zones increased to 90 | दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 14 हजार पार, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 90 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 276 लोगों की मौत हुई है. (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज से कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में 2,000 नए बेड उपलब्ध होंगे। भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 1.38 लाख पार पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 4000 पार हो गई है.

दिल्ली में कोविड-19 के 635 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले सोमवार को बढ़कर 14,053 हो गए। वहीं वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 276 है। दिल्ली सरकार के दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शहर में कोविड-19 के 7,006 मरीजों का अभी इलाज जारी है और 6,771 लोग ठीक हो चुके हैं या शहर से जा चुके हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने के बावजूद दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। 

केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। ऑनलाइन प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने के बाद से कोविड-19 के करीब 3,500 मामले सामने आए हैं। केंद्र ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और 18 मई को इसका चौथा चरण शुरू हो गया था।

केजरीवाल ने कहा, “ दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 मरीजों के लिए 4,500 बेड हैं और इनमें से केवल 2,000 भरे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए सोमवार से निजी अस्पतालों में 2,000 नये बेड उपलब्ध होंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम जिनके पास 50 बेड या उससे अधिक की क्षमता है उन्हें निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस मरीजों के लिए कुल बेड क्षमता में से 20 प्रतिशत आरक्षित रखें।

Web Title: Corona virus cases exceed 14 thousand in Delhi, number of containment zones increased to 90

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे