कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 18, 2021 22:11 IST2021-04-18T22:11:16+5:302021-04-18T22:11:16+5:30

कोरोना वायरस: तेलंगाना में 5,093 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
हैदराबाद, 18 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5,093 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3.51 लाख के पार चली गयी है तथा 15 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,824 हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा दी गयी 17 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 743 नए मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 488 मामले और रंगारेड्डी में 407 मामले आये हैं।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार ने दवा निर्माता कंपनियों जैसे डॉ.रेड्डी लैब और हेट्रो से मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रेमडेसिविर का उत्पादन भी (हाल के समय में) कम हो गया है। हमने रेमडेसिविर निर्माताओं से उत्पादन बढ़ाने का अनुरोध किया है और संभवत: कल से उत्पादन में वृद्धि हो जाएगी।’’
मंत्री ने एक बार फिर कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और मौजूदा स्थिति में 260 टन ऑक्सीजन की जरूरत है।
हालांकि, उन्होंने माना कि हालात खराब होने पर ऑक्सीजन की मांग 300 टन तक पहुंच सकती है।
राजेंद्र ने कहा कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के लिए करीब 60 हजार बिस्तर हैं और 99.5 प्रतिशत मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं।
उन्होंने निजी और सरकारी क्षेत्र के डॉक्टरों का आहवान किया कि वे कोविड-19 मरीजों का इलाज चिकित्सा जरूरतों के अनुरूप करें न कि मरीजों की मांग के अनुसार।
राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 3,51,424 हो गये हैं, जबकि 1,555 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ अब तक कुल 3,12,563 मरीज ठीक हो चुके है।
राज्य में फिलहाल 37,037 मरीजों का उपचार चल रहा है और शुक्रवार को 1.29 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक कुल 1.17 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर 3.15 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।
राज्य में मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है और लोगों के ठीक होने की दर 88.94 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 86.6 प्रतिशत है।
एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 17 अप्रैल तक 25.91 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली, जबकि 3.60 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।